युगप्रधान आचार्य सम पूज्य पंन्यास श्री चन्द्रशेखर विजयजी म.साहेब प्रेरित
तपोवन संस्कारपीठ – अहमदाबाद के तत्त्वावधान में
SUMMER VACATION SHIBIR FOR BOYS
वाचनादाता : पू. गुरूमाना प्रवचनकार शिष्यो
दि. 12-05-2024 रविवार सुबह से दि. 18-05-2024 शनिवार शाम तक
Entry Fees Rs. 500/-
महत्त्वपूर्ण जानकारी
- दि. 12-05-2024, रविवार सुबह 8 बजे तक शिबिरार्थी को तपोवन संस्कार पीठ में अवश्य आना होगा ।
- पूजा के तथा सामायिक के धोति, खेस तथा नोट-पेन, चरवला-कटासणा-मुहपत्ति आदि उपकरण अवश्य साथ में लाना होगा ।
- अपनी जरुरियात के कपड़े टोवेल-नेपकीन आदि उपयोगी कपड़े लाने होंगे। Laundry की व्यवस्था नही है।
- किसी भी बालक को साथ में Smart Phone, Mobile, I-Pad आदि तथा खाने की चीजे लानी नहीं है, यदि लाएंगे तो जप्त कर दीया जाएगा।
- शिबिर का उद्घाटन समारोह दि.12/05/2024 .कि सुबह 9.30 बजे रहेगा, अतः बालक के साथ समय से हाजर रहे |
- शिबिर के अंतिम दिन पूर्णाहुति समारोह में बालक के Parents को अवश्य आना होगा।
- दि. 18-05-2024 शनिवार शाम 5 बजे से बालक को ले जा सकोगे।
- शिबिर फी वापस नही की जाएगी एवं पास ट्रान्सफर नही हो सकेगा।
- शिबिर के दौरान बिचमें छुट्टी नही मिलेगी, किसीको मिलने की या फोन करने की अनुमति नही मिलेगी।